Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2024: (MYSY Scholarship) Eligibility, Benefits, Courses, last date

Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2024: (MYSY Scholarship) यह एक योजना है जो मुख्यमंत्री ने निकाली है इसका उद्देश्य जो भी युवा आर्थिक रूप से कमजोर हो उसकी वित्तीय सहायता देकर उनकी विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन तथा ट्यूशन फीस ,हॉस्टल फीस में मदद करना है। ताकि कोई भी युवा आर्थिक कमजोरी की वजह से उसकी शिक्षा पर कोई बुरा असर न पड़े और वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। गुजरात सरकार ने यह सरकारी योजना मेधावी छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति सही ना हो उन छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में मदद करती है। ताकि गरीबों के कारण भी मेधावी छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़ने पड़े।

Table of Contents

MYSY Scholarship उद्देश्य

इस योजना के अंदर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करना है। ताकि वित्तीय मदद के द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। भविष्य में आगे बढ़ पाए। इसमें हॉस्टल का खर्चा ,किताबें खरीदने में वह ट्यूशन फीस में मदद करती है। गुजरात सरकार का मेंन उद्देश्य यही है कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके।

MYSY Scholarship Benefits | MYSY Scholarship Income limit

  • मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना का मेंन लक्ष्य यह है कि कोई भी छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है और पढ़ाई में काफी मेधावी है उन मेधावी छात्रों के लिए सरकार उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर देती है। ताकि इस योजना का लाभ उठा के अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने लक्ष्य को लक्ष्य को पा सके।
  • इस योजना का फायदा सबसे ज्यादा उन छात्रों को होगा जिन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हो।
  • छात्र को इस योजना का लाभ उठाने के लिए उसके परिवार की जो वार्षिक आए हैं वह ₹600000 से कम होनी चाहिए अगर आए ज्यादा है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • किताबें खरीदने में वित्तीय मदद प्रदान करती है
  • आर्किटेक्चर वह इंजीनियर ,मेडिकल वह व्यावसायिक पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए छात्रों की मदद करती है वह ट्यूशन फीस में भी मदद करती है।
  • इस योजना के द्वारा सभी मेधावी छात्र अपनी शिक्षा को आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं ।

MYSY Scholarship Eligibility Criteria

MYSY scholarship Yuva Yojana के लिए जो भी योग्य छात्र हैं वह ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
सारे जरूरी डॉक्यूमेंट फॉर्म अप्लाई करते समय साथ में लगा दे तथा और अधिक जानकारी सरकारी पोर्टल पर मिल जाएगी।

  • छात्रों का इस योजना के लिए गुजरात का ही निवासी होना जरूरी है।
  • 12वीं में सामान्य वर्ग में जो छात्र आता है उसे छात्र को 12वीं कक्षा में 80 परसेंट नंबर प्राप्त जरूर किया हो पिछड़ा वर्ग जैसे कि{ एससी एसटी ओबीसी }में आने वाले छात्रों को कम से कम 65% नंबर जरूरी हो।
  • अगर छात्र कोई डिप्लोमा कर रहा है तो उसमें भी कम से कम 65% अंकों का होना जरूरी है ।
  • मान्यता प्राप्त संस्थाओं के द्वारा ही डिप्लोमा होना चाहिए।
  • इसका लाभ लेने के लिए हमेशा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से ही शिक्षा ग्रहण करें।
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे कि नर्सिंग ,आर्किटेक्चर, मेडिकल, फार्मेसी में दाखिला लेने में इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

MYSY Scholarship Eligibility Criteria for MBBS

MYSY Scholarship Eligibility Criteria for MBBS: यह गुजरात सरकार की एक योजना है जो गुजरात के छात्रों को आगे बढ़ने के लिए वित्तीय सहायता देती है MBBS छात्रों के लिए योग्यताए नीचे दी गई है।

शैक्षणिक प्रदर्शन:छात्र को 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में कम से कम 80% अंक प्राप्त होने चाहिए।
प्रवेश NEET परीक्षा के माध्यम से होना चाहिए।
संस्थान:छात्र को गुजरात के किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए।
निवास:छात्र गुजरात का निवासी होना चाहिए।
परिवार की आय:छात्र के परिवार की वार्षिक आय 6,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
नोट-ये मानदंड कभी-कभी अपडेट हो सकते हैं।

MYSY Scholarship Eligibility Criteria for Master Degree

MYSY Scholarship Eligibility Criteria for Master Degree: यह गुजरात सरकार की एक योजना है जो गुजरात के छात्रों को आगे बढ़ने के लिए वित्तीय सहायता देती है Master Degree छात्रों के लिए योग्यताए नीचे दी गई है।

. शैक्षणिक प्रदर्शन-स्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए
संस्थान-छात्र को गुजरात के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान में Master Degree के लिए दाखिला लेना चाहिए।
निवास-छात्र गुजरात का निवासी हो
अन्य-छात्र ने स्नातक की पढ़ाई Regular Mode में की होनी चाहिए
परिवार की आय-छात्र के परिवार की वार्षिक आय 6,00,000 रुपये से कम हो

Important Document for MYSY Scholarship-दस्तावेज

Important Document for MYSY Scholarship-दस्तावेज यहां नीचे सारणी में दिए गए हैं। इन सभी दस्तावेज को आप एक-एक करके पड़े और इस yojana का लाभ उठाएं।

  • आय प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।
  • गुजरात का निवासी होने का प्रमाण पत्र ।
  • पासपोर्ट साइज फोटो ।
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटो कॉपी ।
  • माता-पिता में छात्र का आधार कार्ड ।
  • स्कूल फीस की रसीद या जो भी वह पढ़ाई ग्रहण कर रहा है उसके एडमिशन की स्लिप या रसीद चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • बैंक पासबुक होना चाहिए जिससे कि खाता संख्या, छात्र का नाम आईएफएससी कोड का पता चल सके।
  • माध्यमिक वह उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी प्रवेश पत्र होना चाहिए।
MYSY Scholarship-mukhyamantri-yuva-swavalamban-yojana_2024

Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2024 Online Registration

Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana जो वेबसाइट है आधिकारिक वेबसाइट पर विजीट करें जिसका डायरेक्ट लिंक https://mysy.guj.nic.in/ है। इसके द्वारा जो ऑफिशल पेज वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसे पर ही क्लिक करें।

Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2024 Last Date

मुख्यमत्री युवा स्वावलंबन योजना scholarship की अंतिम तारिक 31 जुलाई 2024 है। अगर आप इस योजना का लाभ उठान चाहते है तो इस वेबसाईट पर जाए- https://mysy.guj.nic.in/ ज्यादा तो स्कॉलरशिप की तिथि अगस्त व सितंबर में होती है।

और अधिक जानकारी के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर (079-26566000, 7043333181) पर फोन कर सकते हैं और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

निष्कर्ष-

इस योजना का में निष्कर्ष यह निकलता है कि गुजरात सरकार ने अपने राज्य में युवाओं के कैरियर विकास में बहुत अच्छी भूमिका निभाई है। इस योजना के द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य में सफल हुई है। शिक्षा के कारण अब रोजगार के अच्छे अवसर मिल जाएंगे आर्थिक कमजोरी होने के बावजूद भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का अवसर दिया है। योजना के कारण कमजोर वर्ग भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकता है।

Read also- HDFC Parivartan Scholarship 75000/- | Full Detail | Last Date | Real or fake

Read also- Free Solar Chulha Yojana 2024 Last Date: फ्री सोलर चूल्हा योजना का लाभ आज ही उठाए

People also ask

Q- mysy छात्रवृत्ति के लिए कौन से छात्र पात्र हैं?

12वीं में सामान्य वर्ग में जो छात्र आता है उसे छात्र को 12वीं कक्षा में 80 परसेंट नंबर प्राप्त जरूर किया हो पिछड़ा वर्ग जैसे कि{ एससी एसटी ओबीसी }में आने वाले छात्रों को कम से कम 65% नंबर जरूरी हो।

Q- छात्र को कितने प्रतिशत पर छात्रवृत्ति मिलती है?

छात्र को 12वीं कक्षा में 80 परसेंट नंबर प्राप्त जरूर किया हो

Q- स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2024?

Important document (दस्तावेज)

•आय प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।
•गुजरात का निवासी होने का प्रमाण पत्र ।
•पासपोर्ट साइज फोटो ।
•12वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटो कॉपी ।
•माता-पिता में छात्र का आधार कार्ड ।
•स्कूल फीस की रसीद या जो भी वह पढ़ाई ग्रहण कर रहा है उसके एडमिशन की स्लिप या रसीद चाहिए।
•जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
•बैंक पासबुक होना चाहिए जिससे कि खाता संख्या, छात्र का नाम आईएफएससी कोड का पता चल सके।
•माध्यमिक वह उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी प्रवेश पत्र होना चाहिए।

Q- MYSY scholarship eligibility criteria for MBBS

criteria for MBBS
शैक्षणिक प्रदर्शन:छात्र को 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में कम से कम 80% अंक प्राप्त होने चाहिए।
प्रवेश NEET परीक्षा के माध्यम से होना चाहिए।
संस्थान:छात्र को गुजरात के किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए।
निवास:छात्र गुजरात का निवासी होना चाहिए।
परिवार की आय:छात्र के परिवार की वार्षिक आय 6,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

2 thoughts on “Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2024: (MYSY Scholarship) Eligibility, Benefits, Courses, last date”

  1. Pingback: Google Pay Personal Loan-घर बैठे 5000 तक पर्सनल लोन जाने कैसे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top