Tractor Loan Yojana 2024: ट्रैक्टर लोन योजना किसानों मे अब खुशी की लहर

Tractor Loan Yojana इस लोन योजना को व्यक्तिगत रूप से बैंक से लिया जा सकता है, इस ऋण को चुकाने के लिए मूलधन और ब्याज दोनों को मिलाकर देना होता है इसकी ब्याज दर 8% से 12% तक हो सकती है, ट्रैक्टर पर लोन 11.95 परसेंट तक लिए गए हैं और कर लोन पर 7.25% लिए गए हैं, अभी तक की जानकारी में 20% तक ट्रैक्टर लोन पहुंच चुका है ब्याज दर सिबिल रेटिंग से की जाती है।

ट्रैक्टर लोन योजना की विशेषताएं

1 ट्रैक्टर लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार भूमि को गिरवी नहीं देना पड़ता।
2 ट्रैक्टर लोन लेने के लिए आपको काम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।
3 किसानों को आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए भी ट्रैक्टर लोन योजना शुरू किया गया है।

4 किसान लोन को चुकाने के लिए 1 महीने 3 महीने या 6 महीने में भुगतान की प्रक्रिया को चुन सकता है।

5 इस लोन को इस लोन को अप्लाई करने के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं लगती।

6 ट्रैक्टर लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही लचीली है।

यह भी पढे –Free Tablet Yojana:12वीं पास छात्राओ को फ्री टैबलेट मिल रही है

ट्रैक्टर लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

भरा हुआ Apllication फार्म ,( बैंक से खाली फार्म मिल जाए गा)।

1 आधार कार्ड, पैन कार्ड
2 Driving licence
3 भूमि के कागजात
4 बैंक Statement
5 Residence certificate
6 passport size photo 2
7 आय प्रमाण पत्र जैसे की पिछले 2 सालों का रिटर्न टैक्स।

ट्रैक्टर लोन लेने के लिए पात्रता

1 भारतीय होना चाहिए
2 कम से कम 3 एकड़ जमीन होनी चाहिए
3 Crdit Score:एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना ऋण दाता का पता चलता है।

इन दस्तावेजों को आप किसी भी बैंक में ले जाकर अपना लोन करवा सकते हैं।

Tractor Loan Yojana

यह भी पढे- Kalibai Scooty Yojana 2024 Kab Milegi: कालीबाई स्कूटी योजना 2024

Mhindra tractor finance

महिंद्रा ट्रैक्टर फाइनेंस की ब्याज दर बहुत ही आसान है इसे भरने के लिए 6 से 60 महीना का Emi विकल्प है। 80 परसेंट तक की लोन राशि मिल सकती है इसका मतलब आप 20% डाउन पेमेंट करके ट्रैक्टर ले सकते हैं महिंद्रा फ़ाइनेंस ऐप के ज़रिए, vechicle ऋण, fD को देखा जा सकते हैं. इसके अलावा, भविष्य में ऋण और अन्य ऑफ़र के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top